मध्यप्रदेश में बिजली कटौती से परेशान राहत इंदौरी, ट्वीट करके सरकार से मांगी मदद
शायर राहत इंदौरी (Photo Credtis IANS)

भोपाल: मध्यप्रदेश में तपती गर्मी से लोग परेशान हैं. इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा या फिर एसी का सहारा ले रहे हैं. वहीं कुछ इलाकों में बार- बार बिजली कटौती से आम जनता कुछ ज्यादा ही परेशान है. इस बिजली कटौती से मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) भी परेशान हैं. उन्होंने अपने इस दर्द को ट्विट करके बयां किया है. जिस ट्वीट के जरिये उन्होंने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मदद की गुहार लगााई है. उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया है.

राहत इंदौरी अपने इस दर्द को ट्विट करते हुए लिखा है कि आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले 3 घंटों से बिजली नहीं है. रमजान का महिना भी चल रहा है. क्या करे गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. मदद के लिए विभाग से जुड़े अधिकारियों को फोन लगाया जा रहा है. लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में उनकी कुछ मदद की जाए. यह भी पढ़े: भारी बर्फबारी के चलते अंधेरे में डूबा कश्मीर, घाटी में बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस तपती गर्मी में पिछले कई दिन से लाइट बार-बार जा रही है. जिसकी वजह से लोग परेशान है. इसकी शिकायत बिजली विभाग से की भी जा रही है. लेकिन किसी की सुनी नहीं जा रही है