VIDEO: ऋषिकेश में राफ्टिंग बना मौत का सफर, गंगा की तेज धारा में बहा युवक; नहीं बची जान
Photo- @SachinGuptaUP/X

Rishikesh Rafting Accident: उत्तराखंड का ऋषिकेश रोमांच के लिए जाना जाता है, खासकर युवाओं के बीच रिवर राफ्टिंग यहां का सबसे पॉपुलर एडवेंचर स्पोर्ट है. लेकिन जब यही रोमांच जिंदगी पर भारी पड़ जाए, तो पूरा माहौल गमगीन हो जाता है. ताजा मामला गरुण चट्टी के पास का है, जहां राफ्टिंग के दौरान एक राफ्ट पलट गई. इस हादसे में देहरादून का 24 साल का युवक गंगा की तेज धार में बह गया. जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही राफ्ट गरुण चट्टी के पास पहुंची, वहां की तेज़ धार और एक मुश्किल मोड़ ने संतुलन बिगाड़ दिया.

ये भी पढें: VIDEO: ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, शोरूम के मालिक को लोगों ने अंदर घुसकर पीटा, घटना के बाद फैला परिसर में तनाव

राफ्टिंग बना मौत का सफर

खूबसूरत ट्रिप, दर्दनाक हादसे में बदली

राफ्ट पलट गई और सभी सवार गंगा में गिर गए. ज्यादातर लोग किसी तरह राफ्ट में वापस चढ़ गए, लेकिन एक युवक बेहोश हो गया और पानी में ही बह गया. राफ्ट में मौजूद गाइड और दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वो असफल रहे. तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान देहरादून के रहने वाले 24 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. उसके घर में मातम पसरा हुआ है, और परिवार वाले इस हादसे से बुरी तरह टूट चुके हैं. दोस्तों के लिए ये ट्रिप एक खूबसूरत याद बनने वाली थी, लेकिन अब एक दर्दनाक हादसे में बदल गई.

सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि चेतावनी

ये घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि एक चेतावनी है. राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों में रोमांच तो होता है, लेकिन खतरा भी कम नहीं होता. इसलिए जरूरी है कि हर पर्यटक, हर ऑपरेटर और प्रशासन अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझे. लाइफ जैकेट, हेलमेट, प्रशिक्षित गाइड और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी हैच थोड़ा सा लापरवाह होना भी जानलेवा साबित हो सकता है.

इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए कि क्या रोमांच के पीछे हम कहीं लापरवाही तो नहीं कर रहे?