राफेल डील पर BJP ने ढूंढा रॉबर्ट वाड्रा कनेक्शन, कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी
रॉबर्ट वाड्रा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील पर मोदी सरकार को लगतार घेरने की कोशिश कर रहे है. इस बीच बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के बारे में एक बयान आया है. बीजेपी का कहना है कि यूपीए के कार्यकाल में यह सौदा बिचौलिया के तौर पर रॉबर्ट वाड्रा अपने साथी व बिजनेस पार्टनर संजय भंडारी को दिलवाना चाहते थे. ऐसा नहीं हो सका. इसलिए वे इस डील को रद्द करवाना चाहतें है

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है गांधी परिवार के दामाद वाड्रा के द्वारा यह डील नही हो सकी इसलिए वे बदला लेने के लिए इस डील में भ्रष्टाचार होने की बात कह कर इस सौदे को रद्द करवाना चाहते है. लेकिन उन्हें शायद मालूम नहीं है कि इस डील में किसी भी तरह का घोटाला नही हुआ है और यह डील किसी भी कीमत पर रद्द नहीं होने वाली है. यह भी पढ़े: राफेल डील: BJP नेता ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- पीएम को गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें

बता दें कि राफेल सौदा में घोटाला हुआ है. इसलिए इस डील को रद्द किया जाए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पिछले कई दिनों ने पीएम मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है. लेकिन जबाब में बीजेपी का कहना है डील में किसी भी तरह का  घोटाला नहीं हुआ है.इसलिए यह डील रद्द नही किया जायेगा. यह भी पढ़े: राफेल डील को लेकर मचे घमासान पर राहुल गांधी पर बरसे पात्रा, कहा- PAK और राहुल का एक लक्ष्य- ‘मोदी हटाओ’