Python Attacks Man: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जिसमें जानवरों से लेकर सांपों को भी रेस्क्यू किया जाता है.कुछ दिन पहले ऐसी भी घटनाएं सामने आई है. जिसमें रेस्क्यू के दौरान सांप ने काट लिया, जिसके कारण सर्पमित्रों की मौत भी हो गई थी. अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक अजगर को रेस्क्यू करने के दौरान अजगर ने एक शख्स पर हमला कर दिया और उसके गाल पर काट लिया. अजगर कई देर तक इसके गाल को पकड़ा रहा. इस दौरान इस शख्स ने और दुसरे ने उसे निकालने की काफी कोशिश की, आखिरकार काफी देर पर इस अजगर को शख्स ने अलग किया जा सका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.इस वीडियो को इंस्टाग्राम 'therealtarzann' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:The Snake Bit the Person: मधुबनी में शख्स को हीरो बनना पड़ा महंगा, गले में जहरीला सांप लटकाकर घूम रहा था शख्स, डंसने से हुई मौत, बिहार की मधुबनी की घटना (Watch Video )
अजगर ने किया शख्स पर हमला
View this post on Instagram
अजगर ने कई देर तक नहीं छोड़ा गाल
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही व्यक्ति अजगर के पास जाता है, सांप अचानक उस पर झपटता है और उसके गाल में अपने जबड़े गड़ा देता है. अजगर कई देर तक उसके गाल से चिपका रहता है, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.हमले के बाद मौके पर मौजूद लोग पहले डर के मारे पीछे हट गए. लेकिन कुछ ही देर बाद कई लोग जुटे और उन्होंने मिलकर उस व्यक्ति को अजगर की पकड़ से छुड़ाया. इस प्रयास में सभी को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
जाल में फंसा था अजगर
बताया जा रहा है कि अजगर काफी देर से जाल में फंसा हुआ था, जिससे वह बुरी तरह गुस्से में था. व्यक्ति जैसे ही उसकी गर्दन पकड़ने के लिए आगे बढ़ा, अजगर ने हमला कर दिया.उसके शरीर का बड़ा हिस्सा जाल में उलझा हुआ दिख रहा था.वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है, उसने एक हाथ में दस्ताना पहन रखा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पेशेवर सांप पकड़ने वाला या वन्यजीव रेस्क्यूर हो सकता है.













QuickLY