The Snake Bit the Person: मधुबनी में शख्स को हीरो बनना पड़ा महंगा, गले में जहरीला सांप लटकाकर घूम रहा था शख्स, डंसने से हुई मौत, बिहार की मधुबनी की घटना (Watch Video )
Credit-(X,@firstbiharnews)

मधुबनी, बिहार: बिहार के मधुबनी के सोहरौल गांव में एक बड़ी चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स को जहरीले सांप के साथ खेलना भारी पड़ गया. इस शख्स को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके कारण शख्स की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर ये शख्स सांप को गले में डालता है और उसके बाद इसका मुंह पकड़कर इसे काफी परेशान करता है और इसके साथ ही सांप के मुंह को अपने मुंह के पास भी लेकर जाता है.

इस दौरान पुरे गांव के लोग इसके पास जमा होते है, लेकिन कोई भी इसे ऐसा करने से नहीं रोकता. आख़िरकार सांप इस शख्स को डस लेता है और इसकी मौत हो जाती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स @firstbiharnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: जहरीले सांप को गले में लटकाकर अस्पताल पहुंचा युवक, नजारा देख सन्न रह गए डॉक्टर

सांप के डंसने से शख्स की मौत 

गले में सांप लेकर कई देर तक गांव में घूमता रहा शख्स

जानकारी के मुताबिक़ मधुबनी के सोहरौल गांव में 25 साल का शख्स इंदल यादव ने गांव में किसी के घर जहरीला सांप निकला था, ये जहरीला गेहुमन सांप था, इसने उसे पकड लिया और गांव में इसे गले में डालकर घूमता रहा. इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. इस शख्स को देखने के लिए पूरा गांव जमा हो गया.

सांप को खिलौना समझकर गांव में घूमता रहा शख्स

इस शख्स को सांप के डंसने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इसकी रास्ते में मौत हो गई. गांव के लोगों का कहना है की शख्स को सांप से खेलने के लिए मना किया था, लेकिन उसने बात नहीं मानी, इस घटना में शख्स की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई.