![Purvanchal Expressway: यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन Purvanchal Expressway: यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/Modi-380x214.jpg)
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा. करीब 42,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्सप्रेसवे लखनऊ (Expressway Lucknow) के चांद सराय गांव से शुरू होता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी (Barabanki), अमेठी (Amethi), अयोध्या (Ayodhya), सुल्तानपुर (Sultanpur), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), आजमगढ़ (Azamgarh), मऊ (Mau) और गाजीपुर (Ghazipur) से होकर गुजरेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर तक छह लेन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का शुभारंभ किया था. भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: बीजेपी की नजर पूर्वाचल की सीटों पर, पीएम मोदी और अमित शाह जल्द ही करेंगे राज्य का दौरा
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि एक्सप्रेसवे न केवल औद्योगिक गतिविधियों के लिए रास्ता खोलेगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी बढ़ावा देगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करेगा.