Puri shocker! नशे में धुत शख्स ने पिता को उतारा मौत के घाट, शराब की लत का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम

ओडिशा के पुरी से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब की लत का विरोध करने पर नशे में धुत शख्स ने बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना पुरी के पिपली प्रखंड के सनकांति गाव की बताई जा रही है.

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

Puri shocker! कहते है कि जिसे शराब की लत (Liquor Addiction) लग जाती है वो लाख कोशिशों के बाद भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाता है. यहां तक कि शराब के नशे में लोग कई बार खौफनाक वारदातों को भी अंजाम दे जाते हैं. इस बीच ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब की लत का विरोध करने पर नशे में धुत शख्स ने बेरहमी से अपने पिता को मौत (Man Kills his Father) के घाट उतार दिया. घटना पुरी के पिपली प्रखंड (Pipili Block) के सनकांति गांव (Sanakanti Village) की बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: Odisha Shocker: पिता ने की 20 दिन की नवजात बेटी को जान से मारने की कोशिश, लगाया जहर का इंजेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, शराब का आदी शख्स रोजाना नशे की हालत में घर आता था. घर आने के बाद नशे की हालत में कथित तौर पर वो अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था और शराब पीने के लिए अक्सर अपने माता-पिता से पैसों की मांग करता था. शख्स के माता-पिता भी उसके शराब की लत से बेहद परेशान हो गए थे, जिसके कारण अक्सर परिवार में झगड़े होते रहते थे.

रोज की तरह बुधवार की देर रात वह शराब के नशे में घर आया और माता-पिता से झगड़ा करने लगा. हालात ने तब और बुरा मोड़ ले लिया, जब उसने कुल्हाड़ी लेकर अपने माता-पिता का पीछा किया. यहां तक ​​कि जब उसके माता-पिता ने अपनी जान बचाने के लिए घर से भागने की कोशिश की तो नशे में धुत व्यक्ति ने अपने पिता को पकड़ लिया और उसे घर में वापस खींच लिया, फिर उसने बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. यह भी पढ़ें: Odisha: नाबालिग ने की खुदकुशी, परिवार ने शिक्षक पर लगाया शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस को मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी भी मिली है. पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Share Now

\