Odisha: नाबालिग ने की खुदकुशी, परिवार ने शिक्षक पर लगाया शारीरिक प्रताड़ना का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

भुवनेश्वर, 13 मई: ओडिशा के एक सरकारी संस्थान में पढ़ने वाले 17-वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा ‘पिटाई’ किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में इलेक्ट्रिकल ट्रेड के प्रथम वर्ष के छात्र रुद्र माधव राणा अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटके पाये गये. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: बाबरपुर इलाके में मिला शख्स का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "राणा के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक द्वारा पीटे जाने के बाद उसने (छात्र ने) आत्महत्या कर ली." राणा की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे ने उसे फोन किया था और बताया था कि शिक्षक ने उसकी पिटाई की है.

अधिकारी ने बताया कि छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)