Punjab: मांगलिक दोष को हटाने के लिए टीचर ने की अपने नाबालिक स्टूडेंट से शादी, हल्दी-मेहंदी और सुहागरात तक की रस्में निभाई
यह घटना जालंधर जिले के बस्ती बावा खेल इलाके में हुई. पूरे मामले में महिला ने बताया कि एक पुजारी ने उसे 'मांगलिक दोष' को हटाने के लिए नाबालिग लड़के के साथ एक प्रतीकात्मक विवाह करने के लिए कहा था.
जालंधर: पंजाब (Punjab) से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जालंधर (Jalandhar) जिले में एक महिला ट्यूशन टीचर ने अपने मांगलिक दोष 'या' (कुंडली दोष) को दूर करने के लिए अपने 13 वर्षीय छात्र से जबरन शादी कर ली. इतना ही नहीं इस महिला शिक्षक ने कथित तौर पर अपने छात्र के साथ 'सुहागरात' भी मनाई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लड़के ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया. घटना के बारे में पता चलते ही नाबालिक लड़के का परिवार पुलिस थाने पहुंच गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जालंधर जिले के बस्ती बावा खेल इलाके में हुई. पूरे मामले में महिला ने बताया कि एक पुजारी ने उसे 'मांगलिक दोष' को हटाने के लिए नाबालिग लड़के के साथ एक प्रतीकात्मक विवाह करने के लिए कहा था. Viral Video: अपनी भूख मिटाने के लिए व्हेल मछली को ही खाने लगी शार्क, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल.
महिला ने इस विवाह के लिए अपने ही एक 13 वर्षीय छात्र को दूल्हा चुना. नाबालिक लड़के को अपने घर पर रखने के लिए महिला ने लड़के के माता-पिता से कहा कि उनके बेटे को क्लासेस पढ़ने के लिए उसके घर पर ही रहने दें. जिसपर माता-पिता राजी हो गए. इन दिनों में ही महिला ने नाबालिक से 'हल्दी-मेहंदी' और 'सुहागरात' तक की कई रस्में करवाई.
इन सब के बाद महिला चूड़ियां तोड़कर विधवा बनी. उसने पति की मौत पर विलाप किया और घर में शोक सभा भी हुई. इस पूरे कार्यक्रम के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया. बच्चे ने जब घर में बताया तो परिवार को शक हुआ कि कहीं उस पर कोई जादू-टोना तो नहीं कर दिया. तब वो पुलिस के पास पहुंचे.
महिला ने पुलिस को बताया कि एक पुजारी द्वारा सुझाए गए 'मांगलिक दोष' निवारण के कारण उसने यह सब किया. इसके बाद लड़के के परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली.