Punjab: नौकरी की मांग को लेकर युवक 135 दिनों तक 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर बैठा रहा, सरकार के आश्वासन के बाद खत्म किया आंदोलन
सुरिंदर पाल सिंह के साथ पंजाब पुलिस (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: पंजाब में खुद के साथ ही बेरोजगार शिक्षकों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सुरिंदर पाल (Surinder Pal) नाम का एक युवक पंजाब के पटियाला में करीब 200 सौ फीट उंचे मोबाइल टॉवर पर सरकार के विरोध में आंदोलन करते हुए बैठ गया था. इस बीच सरकार की तरफ से कई बार उसे मनाने के लिए कोशिश की गई. लेकिन सुरिंदर ने सरकार की तरफ से बेरोजगार टीचर जिन्होंने ETT और TET पास किया है. लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिलने की वजह से वे बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. उन्हें जब तक सरकार की तरफ से नौकरी का आश्वाशन नही दिया जायेग. तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा.

सरकार से अपनी इस मांग को मनवाने के लिए सुरिंदर एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 135 दिनों तक मोबाइल के टॉवर पर बैठा रहा. लेकिन सरकार के आश्वाशन के बाद आंदोलन खत्म करने के  बाद सोमवार को सुरिंदर को टॉवर से नीचे उतारा गया. दरअसल अन्य बेरोजगार टीचरों के साथ ही सुरेंद्र ने भी  ETT-टेट परीक्षा पास करने के बाद लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहा था. लेकिन सरकार की तरफ से भर्ती प्रक्रिया में देरी होने पर उसने फैसला किया कि वह मोबाइल टॉवर पर चढ़कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेगा, फिर क्या था. सुरेंद जहां मोबाइल टॉवर पर चढकर प्रदर्शन कर रहा था. वहीं अन्य बेरोजगार टीचर टॉवर के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. यह भी पढ़े: तेलंगाना: 48 हजार टीएसआरटीसी कर्मचारियों की दो महीने पुरानी हड़ताल खत्म

दरअसल राज्य सरकार ने शिक्षा में भर्ती के लिए 6600 नई भर्तियों की घोषणा की थी. सुरेंद्र के अनुसार सरकार की तरफ से शिक्षा में भर्ती के लिए घोषणा तो कर दी गई. लेकिन भर्ती में देरी  होने पर उसने फैसले किया कि वह सरकार के भर्ती की प्रक्रिया में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.

वहीं आंदोलन खत्म कर टॉवर  से नीचे उतरने के बाद सुरिंदर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोजगार के लिए योग्य युवाओं को ऐसा प्रदर्शन करना पड़ रहा है .