Pastor Bajinder Singh Viral Video: पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह फिर विवादों में, कर्मचारियों की पिटाई करते वीडियो वायरल; ‘येशु येशु’ वीडियो के लिए हैं मशहूर
Photo- @ManojSh28986262/X

Pastor Bajinder Singh Viral Video: पंजाब के स्वयंभू ईसाई पादरी बजिंदर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में उन्हें अपने कर्मचारियों की पिटाई करते देखा जा सकता है. यह वीडियो फरवरी 2025 का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में बजिंदर सिंह पहले एक पुरुष कर्मचारी को थप्पड़ मारते नजर आते हैं. फिर एक महिला पर कागज फेंकते हैं, जो गोद में बच्चा लिए बैठी होती है. जब महिला उनके पास पहुंचती है, तो वह उसे थप्पड़ मारते और धक्का देते दिखाई देते हैं.

इसके बाद बहस और बढ़ जाती है, लेकिन वहां मौजूद अन्य कर्मचारी हस्तक्षेप कर स्थिति संभालने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढें: Punjab News: पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह पर यौन शोषण का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR; ‘येशु येशु’ वीडियो के लिए हैं मशहूर (Watch Video)

पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह फिर विवादों में

बजिंदर सिंह पर है यौन शोषण का आरोप

कुछ दिनों पहले ही कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय एक महिला की शिकायत पर बजिंदर सिंह के खिलाफ IPC की धारा 354-A (यौन उत्पीड़न), 354-D (स्टॉकिंग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया था. महिला ने आरोप लगाया था कि वह 2017 से बजिंदर सिंह के चर्च में जाती थी, जहां पादरी ने उसका नंबर लिया और अश्लील मैसेज भेजने लगा.

महिला ने कहा कि 2022 से पादरी उसे अकेले केबिन में बैठाते और वहां जबरदस्ती गले लगाकर अनुचित तरीके से छूते थे. जब उसने विरोध किया, तो पादरी ने उसे और उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दी.

बजिंदर सिंह का बचाव

बजिंदर सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है. उन्होंने कहा, "आजकल फर्जी चैट आसानी से बनाई जा सकती हैं. महिला को मिर्गी के दौरे पड़ते थे और हमारे चर्च में लोग बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए आते हैं. हमारा काम सिर्फ प्रार्थना करना है."

कौन हैं बजिंदर सिंह?

बजिंदर सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और जाट परिवार में जन्मे थे. करीब 10 साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया. वह पंजाब के जालंधर के ताजपुर में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' नाम से चर्च चलाते हैं, जिसकी शाखाएं देश-विदेश में बताई जाती हैं.

उनके यूट्यूब चैनल "Prophet Bajinder Singh" के 37.4 लाख सब्सक्राइबर हैं, जहां उनके प्रवचन और चंगाई सभाओं का लाइव प्रसारण किया जाता है.