Punjab: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी की अफवाह उड़ाने वाला नंबरदार गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में लुधियाना के जट्टपुरा गांव के नंबरदार को फेसबुक पर राजिंदरा अस्पताल पटियाला में मानव अंग की तस्करी के बारे में फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने और कोविड -19 के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस पोस्ट के कारण नागरिकों में दहशत फैल गई. आरोपी की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है. वो गांव जट्टपुरा का रहनेवाला है. यह भी पढ़ें: Fact Check: COVID-19 संबंधित मैसेज, पोस्ट वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने से होगी सजा ? PIB ने पड़ताल कर बताई सच्चाई
जांच से पता चला है कि मनदीप ने 24.08.2020 को “दीपा ढिल्लोन जट्टपुरा” नाम के अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट अपलोड किया था. जिसमें उसने राजिंदरा अस्पताल पटियाला के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी और इसे मानव अंग तस्करी का केंद्र होने के बेबुनियाद आरोप लगाए थे. उसने अस्पताल के पर आरोप लगाया था कि वे इंजेक्शन लगाकर लोगों की हत्या करते हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: मंगलौर की अस्पताल दूसरे मरीजों में फैला रही COVID-19? जानें स्ट्रेचर पर लेटे शख्स के वायरल वीडियो की सच्चाई
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इमोशन में आकर जल्दबाजी में पोस्ट अपलोड कर दिया क्योंकि उसके अंकल (उसके गाँव के सरपंच) की हाल ही में COVID-19 के कारण मौत हो गई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने सोमवार को DGP को निर्देश दिया था कि वे सभी अफवाह फैलाने वालों और वेब चैनलों पर महामारी के बारे में लोगों में गलत सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई करें.