Low-Intensity Blast In Punjab: पंजाब के लुधियाना में गोदाम की सफाई के दौरान धमाका, कोई हताहत नहीं (Watch Video)
Punjab Blast (Photo Credits)

Low-Intensity Blast In Punjab: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के पास धमका हुआ है. यह धमाका माल के गोदाम की सफाई के दौरान हुआ है. राहत वाली बात है कि कम तीव्रता वाला धमाका हुआ. जानकारी के अनुसार कचरे में आग लगने के बाद यह एक कांच की बोतल में विस्फोट हुआ. राहत वाली बात है कि ब्लास्ट में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मैजूद है.

Video: