Punjab Blast (Photo Credits)
Low-Intensity Blast In Punjab: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के पास धमका हुआ है. यह धमाका माल के गोदाम की सफाई के दौरान हुआ है. राहत वाली बात है कि कम तीव्रता वाला धमाका हुआ. जानकारी के अनुसार कचरे में आग लगने के बाद यह एक कांच की बोतल में विस्फोट हुआ. राहत वाली बात है कि ब्लास्ट में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मैजूद है.
Video:
#WATCH | Punjab: A low-intensity explosion took place during the cleaning of goods godown near Ludhiana Court complex. A glass bottle exploded when garbage was set ablaze. No casualties or injuries reported pic.twitter.com/yj8zcFiac3
— ANI (@ANI) June 8, 2023













QuickLY