पंजाब के फाजिल्का के गांव ओझांवाली में एक महिला मायके आई थी. घर पर महिला के दो भाई में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ ना जाए, वह दोनों भाइयों को समझाने के लिए गई थी. लेकिन गुस्से में आकर बड़े भाई ने बहन (Brother) की हत्या कर दी. बहन की हत्या (Murder) के बाद पुलिस ने आरोपी भाई और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मामला पंजाब के फाजिल्का के गांव ओझांवाली का है.
वारदात को लेकर मृतक के पिता जरनैल सिंह (Jarnail Singh) ने पुलिस बताया कि उनका बड़े बेटे बलजिंदर सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा है. बलजिंदर अक्सर उनके साथ झगड़ा करता है. उसके छोटे बेटे शिंदर सिंह ने घर के प्रांगण में पशुओं का हरा चारा काटने वाली मशीन लगाई है. उस मशीन को लेकर बलजिंदर की पत्नी पूजा रानी शिंदर से झगड़ती रहती है. जब खेत से कामकाज कर घर लौटे बलजिंदर को उसकी पत्नी ने शिंदर के खिलाफ भड़का दिया. इस बीच झगड़ा बढ़ गई और उसे बड़े बेटे ने उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़े: Murder in Kota: जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने 50 हजार की सुपारी देकर बड़े भाई की करा दी हत्या
पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी प्रवीन मोहाली में किसी निजी स्कूल में अध्यापिका है. छुट्टियों में अपने दो बच्चों संग मायके आई थी. लेकिन उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल वारदात के बाद मृतक का बड़ा भाई बलजिंदर सिंह और भाभी पूजा रानी फरार है. डीएसपी (देहात) जसवीर सिंह पन्नू का कहना है कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन वे फरार चल रहे हैं.