
पंजाब के फाजिल्का के गांव ओझांवाली में एक महिला मायके आई थी. घर पर महिला के दो भाई में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ ना जाए, वह दोनों भाइयों को समझाने के लिए गई थी. लेकिन गुस्से में आकर बड़े भाई ने बहन (Brother) की हत्या कर दी. बहन की हत्या (Murder) के बाद पुलिस ने आरोपी भाई और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मामला पंजाब के फाजिल्का के गांव ओझांवाली का है.
वारदात को लेकर मृतक के पिता जरनैल सिंह (Jarnail Singh) ने पुलिस बताया कि उनका बड़े बेटे बलजिंदर सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा है. बलजिंदर अक्सर उनके साथ झगड़ा करता है. उसके छोटे बेटे शिंदर सिंह ने घर के प्रांगण में पशुओं का हरा चारा काटने वाली मशीन लगाई है. उस मशीन को लेकर बलजिंदर की पत्नी �tag.display('div-gpt-ad-1568807958472-0'); });