कोटा:- दोनों ने एक ही मां के कोख से जन्म लिया. दोनों ने बचपन में एक साथ मिलकर खेला. लेकिन जब जवानी आई और समझदारी बढ़ी तो प्यार की जगह दिलों में नफरत ने घर बना लिया था. दोनों सगे भाइयों के बीच नफरत इतनी बढ़ गई थी कि एक ने दूसरे की सुपारी देकर हत्या करा दी. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को झकझोर के रख दिया. एक जमीन के टुकड़े के लिए एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली. मामला राजस्थान के कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र का है. जहां पर छोटे भाई ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर बड़े भाई की हत्या करा दी. हत्या के सात दिन बाद केस से उठा पर्दा.
रिपोर्ट के मुताबिक छोटे भाई कमल ने अपने बड़े भाई सत्यनारायण गुर्जर की हत्या के लिए अपराधियों से संपर्क किया. इस दौरान पहले तो हत्यारों ने ढाई लाख की डिमांड रखी थी. लेकिन बाद में सुपारी 50 हजार पर तय हो गई. इस दौरान हत्यारों ने साजिश रचना शुरू कर दिया. इसी बीच एक दिन बड़ा भाई सत्यनारायण गुर्जर शाम के बाद अपने खेत पर फसल को पानी देने के लिए निकला. लेकिन काफी देर तक न लौटने पर घरवालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. राजस्थान: युवक को अपनी मंगेतर की चरित्र पर था शक, खेत में बुलाकर कुल्हाड़ी से काटा.
इस दौरान परिवार के लोग सुबह जब खेत के पास तलाश करने पहुंचे तो उन्हें कुछ खून के निशान मिले. जिसके बाद उनके मन में भय हुआ और कुएं में उन्हें सत्यनारायण की लाश मिली. इस वारदात के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें की जांच शुरू की. इस दौरान डॉग स्क्वाॅयड टीम, एफएसएल टीम और साइबर सेल की मदद ली. उन्हें इस बात की जानकारी मिली की दोनों भाई कमल और सत्यनारायण के बीच जमीन का विवाद चल रहा था.
इस आधार पर पुलिस ने कमल पर नजर रखना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. इस मामलें में पुलिस ने आरोपी भाई समेत सभी तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया.