पंजाब: बाढ़ से पानी-पानी हुए जालंधर के शाहकोट में देवदूत बने वायुसेना के जवान, 36 हजार पराठे और 18 हजार लीटर पानी लोगों तक पहुंचाने निकले
पंजाब के 18 गांव के लोगों के लिए तीन चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopters) की मदद से जालंधर (Jalandhar) के शाहकोट (Shahkot) में 36000 पराठा (parathas ) और 18000 लिटर पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Chief Minister Amarinder Singh) ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने राज्य में बारिश से करीब 1,700 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया है.
पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में लगातार हो रही बारिश के बाद अब नदियां उफान पर हैं और सूबे के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल पंजाब हरियाणा के कई इलाकों में बारिश का पानी अब धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया है हालांकि मंगलवार को कहीं फिर से बारिश नहीं हुई. जिसके कारण कई गांवो में अब भी पानी भरा हुआ है. भाखड़ा बांध के अलावा सुतलज नदी उफान पर है. जिसके कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, लेकिन बचाव कार्य अभी जारी है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाने में मदद कर रही है.
पंजाब के 18 गांव के लोगों के लिए तीन चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopters) की मदद से जालंधर (Jalandhar) के शाहकोट (Shahkot) में 36000 पराठा (parathas ) और 18000 लीटर पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Chief Minister Amarinder Singh) ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने राज्य में बारिश से करीब 1,700 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया है.
यह भी पढ़ें:- पंजाब: बाढ़ में एनडीआरएफ की तीन टीमें बचाव कार्य में जुटीं, 40 लोगों और 8 जानवरों को सुरक्षित निकाला
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोहाली में पत्रकारों से कहा था, राज्य प्रशासन हर संभावित मुश्किल का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार है और वह किसी भी कीमत पर लोगों की जान की सुरक्षा करेगी. बाढ़ से राज्य में फसलों को हुई क्षति के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, अनुमान के मुताबिक करीब 1,700 करोड़ रुपये की फसल बर्बाद हुई है.