Punjab Elections 2022: कांग्रेस ने पंजाब में महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह, आठ एलपीजी सिलेंडर देने का किया वादा
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में मतदान के लिए दो दिन से भी कम समय बचा है. वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है, जिसमें प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder), एक लाख सरकारी नौकरी और महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है. पार्टी ने शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करने का भी वादा किया है. Punjab: कुमार विश्वास के दावे की जांच कराएंगे अमित शाह, चन्नी के खत का गृह मंत्री ने दिया जवाब

प्रदेश पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का खरीदेगी. सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा राहुल गांधी के दृष्टिकोण को दर्शाता है.

सिद्धू ने यहां मीडिया से कहा, "समुद्र शांत होने पर कोई भी पायलट हो सकता है, लेकिन जब तूफान आता है, तो हमें विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने में सक्षम होना चाहिए. यही इस घोषणापत्र का उद्देश्य है."

घोषणापत्र में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा और राज्य के लोगों के लिए 170 सेवाओं को ऑनलाइन लाने की भी बात की गई है. घोषणापत्र में कई वादे हैं, जिन्हें सिद्धू ने अपने पंजाब मॉडल के तहत युवाओं, कौशल और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सूचीबद्ध किया था.

उन्होंने कहा, "युवा, कौशल और उद्यमिता कार्यक्रम राज्य का चेहरा बदल सकते हैं. यह इस बदलाव का हिस्सा बनने और भविष्य बनाने का समय है, जिसमें हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी जी सके." विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया और 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.