चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले में लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने 12 अप्रैल को निहंगों के एक समूह ने एएसआई हरजीत सिंह (Harjit Singh) समेत दो पुलिस वालों पर हमला कर दिया था. जिस हमले में एएसआई हरजीत सिंह ने निहंगों ने उनका हाथ काट दिया था. घटना के बाद एएसआई हरजीत सिंह को पहले राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालात बिगड़ता देखकर उन्हें फिर वहां से चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर रेफर किया गया, जहां पर उनका अस्पताल के डॉक्टरों ने सफल सर्जरी करने उनका हाथ जोड़ा. इस बीच वे अस्पताल में थे. वहीं शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस के साथ पटियाला अपने घर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
पंजाब पुलिस द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंजाब पुलिस उन्हें घर छोड़ने के लिए पुलिस वालों के साथ उनके घर पहुंचती है. उनके घर पहुंचने से पहले ही उनके घर के बाहर 'रेड कार्पेट बीझा हुआ है. जब वे अपने घर पहुंचते है तो उनके साथ ही पंजाब पुलिस के अन्य पुलिस वालों का फूलों से स्वागत होता है. इस दौरान उनके स्वागत में गाने भी बजते सूना गया. वहीं उनके साथ गए पंजाब पुलिस के अधिकारियों का स्वागत किए जाने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद किया है. यह भी पढ़े:निहंगों का हमला: अमरिंदर ने एएसआई के स्वास्थ्य की जानकारी ली, आरोपी 11 दिन की पुलिस हिरासत में
देखें वीडियो:
Grand welcome to our Warrior SI Harjit Singh on reaching back home by @PP_Patiala. Thanks to world class treatment & care by Director PGI & his team. Thank you all for your support & prayers.We will continue to serve & support you! Jai Hind !#MainBhiHarjeetSingh @PunjabGovtIndia pic.twitter.com/2oPRB9rkE0
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 30, 2020
घटना के बाद हरजीत सिंह को प्रोमोशन
पंजाब के पटियाला में निहंगों के हमले में घायल सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को उनके अनुकरणीय साहस के मद्देनजर प्रोन्नत कर उप निरीक्षक (एसआई) पद पर प्रोन्नत किया गया है. निहंगों के हमले में पचास वर्षीय एएसआई हरजीत सिंह का हाथ तलवार से काट दिया गया था. डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया और वह अभी पीजीआईएमईआर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे और उन्हें भी पुरस्कृत किया गया है. (इनपुट भाषा)