Punjab Congress Crisis: कैप्टन-सिद्धू के बीच जारी खींचतान खत्म करने चंढीगढ़ पहुंचे हरीश रावत, नवजोत से मिले, CM अमरिंदर सिंह से आज करेंगे मुलाकात!
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, (Photo Credit-ANI, Twitter)

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और कैप्टन के बीच तल्खी खत्म होती नहीं दिख रही. अब इन दोनों के बीच जारी घमासान को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश (Congress Leader Harish Rawat) रावत मंगलवार शाम चंडीगढ़ पहुंचे. रावत ने यहां, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) सहित कैबिनेट मंत्री राणा सोढी और अन्य मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू खेमे ने पंजाब में नेतृत्व में बदलाव करने की मांग उठाई है. इस पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने दो टूक कहा कि यह बदलाव का नहीं, संगठन को मजबूत करने का समय है.

इस दौरान पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिद्धू से बातचीत के बाद कहा कि चुनाव नजदीक हैं इसलिए संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को योग्यता के अनुसार काम सौंपा जाएगा. जल्द ही इसके लिए कमेटियों का भी गठन किया जाएगा. रावत ने बताया कि सिद्धू ने आश्वासन दिया है कि आने वाले 15 दिनों के भीतर संगठन के ढांचे को लेकर काम शुरू हो जाएगा.

 

बता दें कि रावत आज शाम करीब पांच बजे खेल मंत्री राणा सोढी, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा और विधायक परगट से मुलाकात की. इसके बाद रावत एक ही गाड़ी में नागरा और परगट के साथ पार्टी के दफ्तर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी लंबी चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान सिद्धू खेमे की ओर से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की गई. हालांकि इस मौके पर सिद्धू कुछ खास नहीं बोले. रावत ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया.

Punjab Politics: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले हरीश रावत, पंजाब को लेकर 3-4 दिनों में मिलेगी अच्छी खबर

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की नियुक्ति के बाद से लगातार सिद्धू खेमे के कई मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. हाल ही में सिद्धू खेमे की ओर से पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी की गई थी. पंजाब कांग्रेस में यही घमासान फिर शुरू हो चुका है जिसे सुलझाने के लिए पंजाब प्रभारी हरीश रावत एक बार फिरचंडीगढ़ पहुंचे हैं.

हालांकि, हरीश रावत ने चंडीगढ़ पहुंचने पर कहा था कि पंजाब में सिद्धू और कैप्टन विवाद नहीं है. अगर होगा भी तो उसे दूर करने का मेरा काम है. उन्होंने कहा कि वो किसी सिद्धू या कैप्टन कैंप नहीं बल्कि सिर्फ कांग्रेस कैंप को जानते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, मिल सकता है. उन्होंने इतनी नसीहत जरूर दी कि पार्टी से बात करने के लिए नेता मीडिया को माध्यम न बनाएं.

खबर यह भी है कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत अब बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे. इस मामले में रावत ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से बुधवार को मुलाकात करेंगे. कैबिनेट बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है, हां जब इसकी जरूरत होगी तभी कोई फैसला किया जाएगा.