चड़ीगढ़: पंजाब के रहने वाले सेना के जवान सूबेदार राजेश कुमार (Rajesh Kumar) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए बुधवार को शहीद हो गए. उनके शहीद होने पर हर कोई उन्हें श्रधांजली दे रहा है. वहीं उनके पैत्रिक गांव में उन्हें शहीद होने की खबर मिलने के बाद गम का माहौल है. सूबेदार राजेश कुमार के शहीद होने पर पंजाब मुख्यमत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने भी शहीद राजेश कुमार को श्रधांजली देते हुए उनके परिवार को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.
सूबेदार राजेश कुमार होशियारपुर जिले के मुकेरियां के गांव कलीचपुर कलोता के रहने वाले थे. खबरों के अनुसार, सुबह करीब साढे 3 बजे पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया. उनके शहीद होने के बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैत्रिक गांव लाया जायेगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी, 5 जवान शहीद 3 घायल
Punjab CM announces an ex-gratia of Rs 50 lakhs, along with a government job to a family member of Subedar Rajesh Kumar of 60 SATA Regiment. He lost his life on the intervening night of 1st and 2nd September in unprovoked firing by Pakistan Army in Rajouri sector, J&K.
— ANI (@ANI) September 2, 2020
राजेश कुमार जम्मू - कश्मीर के राजौरी में तैनात 60 आरटी बटालियन में नियुक्त थे. राजेश कुमार को शहीद की खबर सुनने के बाद उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों का कहना है कि गांव के सपूत राजेश पर उनको गर्व है. राजेश कुमार ने उनके गांव का नाम ऊंचा किया है.