मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में गुरुवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से तेरह लोगों की मौत हो गई है. शहरी क्षेत्र में 8 शव बरामद हुए जबकि 3 शव खेड़ शिवपुर में मिले है. भारी बारिश के कारण राज्य के निचले इलाके जलमग्न हो गए. कई हिस्सों का संपर्क शहर से टूट गया. राज्य सरकार जिला प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये हरसंभव मदद मुहैया करवा रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की तीन टीमों को पुणे में बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है. फंसे हुए लोगों तक मदद पहुचाने के लिए कटरज, बारामती और निगम कार्यालय के पास एक-एक टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है.
भारी बारिश के कारण बीती रात कतरास में एक दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम (Naval Kishore Ram) ने पुरंदार, बारामती, भोर और हवेली तहसील समेत शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में तेज बारिश के चलते आज छुट्टी की घोषणा की है.
#UPDATE: Fire brigade officials recover one more body, near Sahakar Nagar in Pune. Death toll due to flood, caused by heavy rains in the region, rises to 7. https://t.co/dislf3istB
— ANI (@ANI) September 26, 2019
बताया जा रहा है कि बचाव दल को पुणे में सिंहगढ़ रोड के पास एक नहर में वाहन के साथ बहे व्यक्ति का शव बरामद किया है. वहीं पुणे में सहकार नगर के पास फायर ब्रिगेडकर्मियों को एक और शव मिला.
पुणे में बाढ़ का कहर-
Another wall goes down in #Pune #punerains pic.twitter.com/SO2C23IPl0
— Ritwick Maindargi (@thatritwick) September 26, 2019
बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.