महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश से हाहाकार, अब तक 13 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF तैनात
पुणे में भारी बारिश से बही गाड़ी (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में गुरुवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से तेरह लोगों की मौत हो गई है. शहरी क्षेत्र में 8 शव बरामद हुए जबकि 3 शव खेड़ शिवपुर में मिले है. भारी बारिश के कारण राज्य के निचले इलाके जलमग्न हो गए. कई हिस्सों का संपर्क शहर से टूट गया. राज्य सरकार जिला प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये हरसंभव मदद मुहैया करवा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की तीन टीमों को पुणे में बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है. फंसे हुए लोगों तक मदद पहुचाने के लिए कटरज, बारामती और निगम कार्यालय के पास एक-एक टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है.

भारी बारिश के कारण बीती रात कतरास में एक दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम (Naval Kishore Ram) ने पुरंदार, बारामती, भोर और हवेली तहसील समेत शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में तेज बारिश के चलते आज छुट्टी की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि बचाव दल को पुणे में सिंहगढ़ रोड के पास एक नहर में वाहन के साथ बहे व्यक्ति का शव बरामद किया है. वहीं पुणे में सहकार नगर के पास फायर ब्रिगेडकर्मियों को एक और शव मिला.

पुणे में बाढ़ का कहर-

बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.