
Pune Katraj Milk Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है. पुणे में दूध की कीमतों में फिर से वृद्धि हुई है. चितले डेयरी और गोकुल दूध के बाद अब पुणे जिल्हा सहकारी दूध उत्पादक संघ (कात्रज डेयरी) ने भी दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. ये बढ़े हुए दाम आज, बुधवार से लागू हो गए हैं.
भैंस और गाय के दूध के दाम अब इतने रूपये हुए
पुणे जिल्हा सहकारी दूध उत्पादक संघ के इस निर्णय के बाद अब भैंस का दूध 72 रूपये से बढ़कर 74 रूपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं प्रमाणित दूध ₹62 से बढ़कर ₹64 प्रति लीटर हो गया है. जबकि गाय का दूध अब 56 रूपये के बजाय 58 रूपये प्रति लीटर मिलेगा. कात्रज दूध संघ के प्रबंध निदेशक मनोज लिमये ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दूध की खरीद दर, परिवहन और अन्य खर्चों में हुई बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़े: Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, एक मई से नई कीमतें लागू
कीमत बढ़ाने के पीछे एक और वजह
हाल ही में दूध उत्पादक किसानों और प्रोसेसिंग क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के साथ हुई बैठक में इस दरवृद्धि का निर्णय लिया गया था. संघ ने कहा कि महंगाई और किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोतरी का फैसला लिया गया.
पहले अमूल और फिर गोकुल ने भी बढ़ाए थे दाम
गौरतलब है कि इससे पहले अमूल ने भी अपने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद गोकुल ब्रांड ने कोल्हापुर दूध उत्पादक संघ की ओर से 4 मई से लागू दरवृद्धि की घोषणा की थी, जिससे मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जैसे क्षेत्रों में दूध की कीमतों में इजाफा हुआ था.
पुणे के उपभोक्ताओं पर बढ़ेगी महंगाई की मार
अब कात्रज डेयरी द्वारा दाम बढ़ाने के फैसले से पुणे और उसके आसपास रहने वाले उपभोक्ताओं पर महंगाई का सीधा असर पड़ेगा. रोजाना उपयोग में आने वाला दूध महंगा होने से आम जनता की जेब पर और भार बढ़ेगा.