पुलवामा अटैक: राहुल गांधी ने कहा- यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला, हम जवानों और सरकार के साथ, देश को कोई बांट नहीं सकता

राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है. राहुल ने आगे कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे जवानों और देश की सरकार के साथ खड़े हैं.

राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Photo Credit-ANI)

जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरा भारत दहल गया है. इस आतंकी हमले के बाद हर हिंदुस्तानी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी.

पीएम मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने पुलवामा हमले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कांफ्रेंस में गुलाम नबी आजाद सिंह भी मौजूद हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष और देश सरकार के साथ है. पुलवामा की आतंकी घटना बेहद दुखद है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान को कोई बांट नहीं सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है. राहुल ने आगे कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे जवानों और देश की सरकार के साथ खड़े हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ भरा दम, कहा- सुरक्षाबलों को दी पूरी आजादी, आतंकी संगठनों को बड़ी कीमत चुकानी होगी

राहुल गांधी ने कहा कि ये बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है. राहुल ने कहा कि हमारे दिल में चोट पहुंची है. मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है. राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने ये किया है उनको ये नहीं लगना चाहिए कि वो इस देश को थोड़ी सी भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज शोक का दिन है. हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं. हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हम राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

Share Now

\