पुलवामा आतंकी हमला: पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ भरा दम, कहा- सुरक्षाबलों को दी पूरी आजादी, आतंकी संगठनों को बड़ी कीमत चुकानी होगी
पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ भरा दम (Photo Credit-ANI)

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक भी खत्म हो चुकी है. सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है. मैं भलीभांति इसको समझ पा रहा हूं. देश में कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह भी स्वभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है और सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.

पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी. पीएम ने कहा देश एक साथ है. अब देश का एक ही स्वर है. लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे. यह कभी नहीं हो पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी. यह भी पढ़ें- पुलवामा अटैक: राहुल गांधी ने कहा- यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला, हम जवानों और सरकार के साथ, देश को कोई बांट नहीं सकता

हम डटकर मुकाबला करेंगे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान खुद आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है, लेकिन वह अपने ख्वाब छोड़ दे. उसका सपना कभी पूरा नहीं होगा. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के मंसूबे कभी पूरे होने वाले नहीं है. अब राजनीति से उपर उठकर आतंक से लड़ने का समय है. हम डटकर मुकाबला करेंगे. देश रुकने वाला नहीं है. हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. देश के लिए मर मिटने वाला हर शहीद दो सपनों के लिए जिंदगी लगाता है. पहला, देश की सुरक्षा और दूसरा देश की समृद्धि.

पीएम ने कहा मैं सभी को नमन करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम पल-पल खपा देंगे. पीएम ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे, ताकि आतंक को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज हो सके.

सीसीएस की बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं और जिन्होंने मदद की है, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर जा रहे हैं. कल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और सारे तथ्यों को देश के सामने रखा जाएगा. अरुण जेटली ने कहा कि भारत अब हर तरह के कूटनीतिक कदम उठाएगा. पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे. घाटी में अमन बना रहे, इसके लिए सरकार हर कदम उठाएगी.