पुलवामा आतंकी हमला: मुंबई में फूटा लोगों का गुस्सा, जलाया पाकिस्तान का झंडा और इमरान की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा राष्ट्र बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कधें से कंधा मिलाकर खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terrorist Attack) में गुरुवार को कायर आतंकियों ने CRPF के काफिले को निशाना बनाया. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. आत्मघाती हमलवार ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर विस्फोटकों से लदी अपनी SUV कार CRPF की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
हमले के बाद देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा. लोगों का खून खौल उठा और सभी के लबों पर एक ही अल्फाज है 'बदला'. मुंबई में गुस्साए लोगों ने देर रात पाकिस्तान का झंडा और इमरान खान की तस्वीर को जलाया. साहस फाउंडेशन द्वारा ये विरोध प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा राष्ट्र बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कधें से कंधा मिलाकर खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’