पुलवामा आतंकी हमला: यूपी के 12 जवान शहीद, योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, परिजनों को 25-25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देंगे

पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआथा. जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. जम्मू-कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह सबसे भयावह आतंकी हमला है.

सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान ( फोटो क्रेडिट - ANI/PTI )

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 45 जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकवादी से पूरा देश क्रोधित है. वहीं जो जवान शहीद हो गए हैं उन्हें नम आंखो से श्रधांजलि दे रहे हैं. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर है. वहीं पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि यह आतंकी हमला दुश्मनों को काफी भारी पड़ेगा.

वहीं इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए हैं. पूरे इलाके में मातम पसरा है. अपनों को खोने वाले रो रहे हैं और बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शहीद हुए जवानों के नाम अवधेश, महेश, प्रदीप, अमित कुमार, रमेश यादव, कौशल कुमार यादव,अजीत कुमार, श्याम बाबू, कन्नौज,प्रदीप सिंह और विजय मौर्य शामिल हैं.  इन्ही सब के बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐलान किया है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक कायराना आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ. के 45 जवान शहीद हुए हैं, इनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन. पूरा देश इन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट लिखा है कि, शहीद होने वाले जवानों में उत्तर प्रदेश के 12 जवान हैं जो कि चन्दौली, महराजगंज, शामली, देवरिया, मैनपुरी, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात तथा उन्नाव के निवासी हैं. प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देगी.

यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला: मोदी सरकार ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, छीन लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा

जवानों के पैतृक गांव के सम्पर्क मार्ग का नामकरण शहीद जवानों के नाम पर किया जाएगा. शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे.

गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआथा. जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. जम्मू-कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह सबसे भयावह आतंकी हमला है.

Share Now

संबंधित खबरें

Bareilly: बिना अनुमति घर में सामूहिक नमाज पढ़ने पर 12 गिरफ्तार, प्रशासन ने 'नई परंपरा' रोकने के लिए की कार्रवाई

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\