जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast)में आतंकी हमले के पीएम मोदी ने आतंकियों को आगाह कर दिया है कि आने वाला उनके लिए अच्छा नहीं होगा. पीएम मोदी ने आतंकी संगठनों ने जो हैवानियत दिखाई है उसका पूरा हिसाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जवाब देने का समय और स्थान सेना तय करे मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने अपनी 'सबसे बड़ी गलती' की है और इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को इसका अंजाम भुगताना होगा. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 42 जवान शहीद हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सेना को खुली छूट दे दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, यहां तक कि जो लोग उन्हें आश्रय दे रहे हैं. वे जिम्मेदार हैं और उन्होंने सबसे बड़ी गलती की है. उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमें उनकी बहादुरी और वीरता पर पूरा भरोसा है. जो शक्तियां हमले के पीछे हैं उन्हें भी दंडित किया जाएगा. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला: देश के लिए शहीद हो गए सीआरपीएफ के ये 42 जवान, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान और मसूद अजहर के साथ खड़ा हुआ. गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआथा. जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Mohammed) (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. जम्मू-कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह सबसे भयावह आतंकी हमला है.