पुलवामा हमला: शहीद की पत्नी की देवर से कराई जा रही है जबरदस्ती शादी, पीड़िता ने पुलिस से मांगी मदद
terror attack in Pulwama, (Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack)  को अभी कुछ ही दिन बीते हैं. शहीद की पत्नी के घाव अब भी हरे हैं. अपने पति को खोने के दर्ज से वो अभी उबर ही नहीं पाई थी कि, उस पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवान एच. गुरु की पत्नी कलावती के ससुराल वाले मुआवजे की रकम की लालच में बहु की शादी देवर से करवाने की जबरदस्ती कर रहे हैं. कलावती के ससुराल वाले ऐसा बहु को मिलने वाले मुआवजे की रकम पाने के लिए कर रहे हैं.

शहीद की पत्नी ने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने परिवार वालों को आपस में ही मामला सुलझाने की बात कही है और कहा कि अगर वो जबरदस्ती बहु की शादी मुआवजे की लालच में अपने छोटे बेटे से करवाते हैं तो उन्हें समाज से तीखी प्रतिकिया झेलनी पड़ सकती है. आपको बता दें पुलवामा हमले में 40 से भी ज्यादा जवान शहीद हो गए. शहीदों के परिवार की मदद के लिए  बहुत से लोग आगे आए.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन ने जुलूस निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बाद में लिए सात फेरे

बयान में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये पारिवारिक मामला है. अगर इस मामले में कानून का उल्लंघन हुआ तो पुलिस कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शहीद की विधवा कलावती को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. कुमार स्वामी के बेटे ने भी परिवहन मंत्री को जल्द से जल्द कलावती को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. दिवगंत अभिनेता व नेता एमएच अंबरीश की पत्नी सुमनलता ने भी शहीद के परिवार को आधा एकड़ जमीन देने का वादा किया है.