पुलवामा आतंकी हमला: CRPF ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर शेयर न करें शहीदों के अंगों की फर्जी तस्वीरें
पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

पुलवामा (Pulwama) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन फर्जी तस्वीरें और वीडियो से माहौल खराब होने की आशंका है. ऐसे में सीआरपीएफ ने रविवार को एडवाइजरी (Advisory) जारी कर लोगों से अपील की है. सीआरपीएफ ने अपनी एडवाइजरी में कहा, 'यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कुछ उपद्रवी हमारे शहीदों के शरीर के अंगों की फर्जी तस्वीरों को नफरत फैलाने के लिए प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम एकजुट हैं. कृपया ऐसी तस्वीरों या पोस्ट को प्रसारित/ शेयर/ लाइक न करें. ऐसी किसी भी सामग्री की रिपोर्ट webpro@crpf.gov.in पर करें.'

इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरियों को कथित तौर पर दी जा रही धमकियों की खबरों के मद्देनजर श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने शनिवार को उनसे कहा था कि वे किसी भी तरह के उत्पीड़न के मामले उनसे संपर्क करें. ‘मददगार’ हेल्पलाइन ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर कहा है कि इस समय राज्य से बाहर कश्मीरी छात्र और आम लोग उसके ट्वीटर हैंडल ‘@सीआरपीएफ मददगार’ पर संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: संकट में फंसे हर कश्मीरी के लिए CRPF तैयार, जारी किए टोल फ्री नंबर

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्य सरकारों को उनके यहां रह रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था. देश के कुछ हिस्सों में इन्हें मिल रही धमकियों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह परामर्श जारी किया था.