महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में 15 वर्षीय एक किशोर ने अपने मोबाइल पर पबजी (PUBG) गेम खेलने को लेकर डांटने पर अपने बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद शेख (19) ने आज सुबह जब छोटे भाई को अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर पबजी खेलने से मना किया तो वह क्रोधित हो गया. डिसूजा ने बताया कि किशोर ने अपने भाई का सिर कथित तौर पर दीवार पर दे मारा और उस पर लगातार कैंची (Scissors) से हमला किया. शेख को सरकारी अस्पताल (Government Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले मुंबई (Mumbai) के कल्याण (Kalyan) में एक शख्स ने छोटी सी बात पर अपनी बहन के मंगेतर को चाकू (Knife) मार घायल कर दिया था. दरअसल, आरोपी रजनीश राजभर अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था. गेम खेलने के दौरान उसके मोबाइल फोन की बैटरी कम हुई और जब उसने चार्जर उठाया तो देखा कि उसका वायर कटा हुआ है. यह भी पढ़ें- शादी के दौरान दूल्हा खेलता रहा PUBG, देखते रह गई 'बेचारी' दुल्हन, वायरल हो रहा वीडियो
अपने मोबाइल फोन के चार्जर का वायर कटा हुआ देख आरोपी रजनीश राजभर नाराज हो गया और इसका इल्जाम उसने अपनी बहन पर लगाया. हालांकि बहन ने इनकार किया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया. इसके बावजूद आरोपी रजनीश राजभर ने अपनी बहन के लैपटॉप का वायर काट दिया. इसके बाद दोनों भाई बहन में जोरदार बहस होने लगी. इस दौरान बीच बचाव करने आरोपी रजनीश राजभर के बहन का मंगेतर ओम भावदनकर आया तो गुस्से में आकर राजभर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
भाषा इनपुट