Share Market Today: शेयर बाजार में सेंसेक्स 4000 पॉइंट-निफ्टी 1000 अंक टूटा, SBI का शेयर 11.73 % गिरा, BEL, PFC, RECL और BHEL के शेयरों में भी 15% की गिरावट
(Photo : X)

Share Market Today: चार जून सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 प्रतिशत तक की गिरावट आई. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच इनके शेयरों में गिरावट आई है. निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 839.55 अंक या 10.49 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई और यह 7,166.60 पर आ गया. एनएसई पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 14.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.50 रुपये पर आ गया.

इंडियन बैंक का शेयर गिरावट के साथ 528.75 रुपये पर और यूनियन बैंक मामूली गिरावट के साथ 148.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढें: UP Lok Sabha Election Result 2024: शेयर बाजार में आई अचानक गिरावट पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया- VIDEO

इनके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर 11.73 प्रतिशत गिरकर 799.45 रुपये पर आ गया. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 10-10 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 123.30 रुपये और 267.25 रुपये पर पहुंच गए. निफ्टी बैंक सूचकांक 2,806.40 अंक या 5.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,173.55 पर आ गया.

निफ्टी पीएसई सूचकांक भी 1,221.55 अंक या 10.78 प्रतिशत गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पीएफसी, आरईसीएल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई. एनएसई पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 10-10 प्रतिशत की गिरावट आई. पूर्वाह्न के सत्र में 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 1,371.85 अंक या 5.9 प्रतिशत गिरकर 21,892.05 पर आ गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)