Bihar: बिहार में प्रोफेसर को मिली ‘जिहादी’ धमकी, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिकाम्तक तस्वीर (File Photo)

दरभंगा (बिहार), 24 नवंबर बिहार के दरभंगा शहर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) के एक प्राध्यापक ने पुलिस में शिकायत दी है कि उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें जिहादियों ने उनका सिर कलम करने की धमकी दी है. रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम मोहन मिश्रा ने संबद्ध थाने में अपनी शिकायत दी और इसकी प्रति जिला पुलिस प्रमुख तथा विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति-कुलपति को भेजी है. यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बीजेपी समान नागरिक संहिता लाने को प्रतिबद्ध, लेकिन सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के पालन के बाद

सदर (दरभंगा) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने कहा, ‘‘प्राध्यापक की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया था. हम भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’’

पत्र भेजने वाले ने आलम परवेज नाम से हस्ताक्षर किया है और अपना पता शहर का किला घाट इलाका दिया है. पत्र स्कूल में बच्चों द्वारा उपयोग की जाने वाली कॉपी से निकाले गये पन्ने पर लिखा गया है.

ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र भेजने वाले व्यक्ति का मिश्रा के विभाग के एक ‘लैब टेकनिशियन’ से कुछ रंजिश है, जिसके खिलाफ उसने एक अनाम मुस्लिम व्यक्ति की बेटी से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मिश्रा से टेकनिशियन को शहर से दूर तबादला करने को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर जिहादी द्वारा उनका (प्रोफेसर का) सिर कलम करने की धमकी दी गई है.

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर हमने प्राध्यापक को पुलिस सुरक्षा मुहैया की है. पत्र में ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है जो 1990 के दशक में हुई थी और उन लोगों के नाम का जिक्र किया गया है जो अब सेवा में नहीं हैं. हालांकि, इस मामले में कोई गंभीर राजनीतिक पहलू नहीं नजर आ रहा है, लेकिन हम सभी पहलू से विषय की जांच कर रहे हैं. ’’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर राजस्थान और महाराष्ट्र की घटनाओं का जिक्र किया है, जहां पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर हमला किया गया था.

उन्होंने राज्य सरकार से ‘जिहादी तत्वों’ के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)