लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घटित हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को सोनभद्र का दौरा किया. योगी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने तंज सका है. उन्होंने योगी के इस दौरे को देर आये दुरुस्त आये करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूं. देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज है.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि अपना फर्ज पहचानना अच्छी बात है.''उन्होंने कहा ''उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है. अपेक्षा है कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी पांच मांगों को माना जाएगा.'' यह भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और एसपी को ठहराया जिम्मेदार, मृतकों को साढ़े 18 लाख के मुआवजे का ऐलान
उप्र के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूँ। देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज़ है। अपना फर्ज़ पहचानना अच्छा है।
उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है। अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 माँगो को माना जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 21, 2019
कांग्रेस महासचिव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''उम्भा गांव के पीड़ितों की आवाज का जब कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं, न्यायपसंद लोगों ने साथ दिया तब उत्तर प्रदेश सरकार को भी लगा कि कोई गम्भीर घटना घटी है.''
उप्र के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूँ। देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज़ है। अपना फर्ज़ पहचानना अच्छा है।
उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है। अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 माँगो को माना जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 21, 2019
बता दें कि सीएम योगी आज रविवार को सोनभद्र जाकर नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने घटना के लिए कांग्रेस और सामाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह पाप कांग्रेस के नेताओं का है और जिन लोगों ने अपराध किया है उनके संबंध समाजवादी पार्टी के साथ है. सीएम योगी ने इस नरसंहार में मारे गए लोगों के लिए साढ़े 18.5 लाख, घायलों के लिए ढाई लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है.