Navratri Fast in Jail: यूपी की जेलों में नवरात्रि व्रत रखने वाले बंदियों को मिलेगा विशेष फलाहार, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
CM Yogi Adityanath | PTI

Navratri Fast in Jail: उत्तर प्रदेश की जेलों में शारदीय नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले बंदियों के लिए खास फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है. कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जेलों में व्रत के दौरान बंदियों को उचित जलपान और भोजन के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि नवरात्रि का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व रखता है. इस दौरान व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा. जेलों में बंदियों के लिए फल और व्रत के अनुकूल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी.

इस कदम का उद्देश्य न केवल बंदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाना भी है. कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगी.

ये भी पढें: Meat Sale Ban in Ayodhya: योगी सरकार का फरमान, अयोध्या में नवरात्रि के 9 दिन मांस और मछली नहीं बिकेंगे, लगी रोक

विभाग ने महानिदेशक कारागार प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी जेलों में यह व्यवस्था समय पर पूरी की जाए. नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर यह कदम बंदियों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. इस पहल की सराहना की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे जेल में रह रहे बंदियों को कुछ राहत और मानसिक शांति मिलेगी.