
अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. पूरे देश से लोग महाकुंभ पहुंचकर स्नान कर रहे है. लेकिन कई लोग ऐसे है जो इस महाकुंभ में नहीं जा सकते है, ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार ने व्यवस्था की है. जेल में कैद कैदियों के लिए संगम का जल लाकर उन्हें स्नान करवाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जेलों में कैदियों को इसी तरह से प्रयागराज के गंगा के संगम से जल लाकर उनकी मनोकामना पूरी की जा रही है.
ऐसा ही अम्बेडकरनगर सेंट्रल जेल में भी देखने को मिला. जहांपर संगम का पानी लाकर कैदियों ने इस पानी से स्नान किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Unnao News: उन्नाव जेल में कैदियों को कराया गया कुंभ स्नान, जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था; VIDEO
कैदियों ने किया संगम के गंगाजल से स्नान
अम्बेडकरनगर-जिला कारागार में बंद कैदियों को कराया गया स्नान, प्रयागराज संगम के गंगाजल से कराया गया स्नान
संगम के जल से कलश स्थापना के बाद की गई पूजा, पूजा अर्चना के बाद कैदियों को कराया गया अमृत स्नान
स्नान के बाद कैदियों ने सूर्यदेव को दिया अर्घ, जेल अधीक्षक शशिकांत समेत… pic.twitter.com/ouj4dwBTZT
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 22, 2025
कलश स्थापना कर पूजा अर्चना भी की
अम्बेडकरनगर सेंट्रल जेल में महाकुंभ के शुभ अवसर पर प्रयागराज संगम से लाए गए पावन जल से कलश स्थापना और पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद सभी कैदियों को पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया. स्नान के बाद कैदियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.इस आयोजन से कैदियों और वृद्ध कैदियों में खुशी की लहर दौड़ गई .
जेल अधीक्षक को दिया कैदियों ने धन्यवाद
इस प्रयास के लिए सभी कैदियों ने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रिजन गार्ड संतोष कुमार, डिप्टी जेलर सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार, अनूप कुमार गोंड समेत पूरा जेल स्टाफ मौजूद रहा.