Video: आए दिन सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो वायरल होते है, जिसको देखकर लोग सोच में पड़ जाते है. कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई स्कूलों के वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें कई तो काफी आपत्तिजनक थे. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की,' ये स्कूल है, या फिर घर.
मध्यप्रदेश के विदिशा के लटेरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल महिला कर्मचारी से पैर दबवा रही है. प्रिंसिपल साहिबा सोफे पर आराम से बैठी हुई है और कर्मचारी मैडम के पैर दबा रही है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. इस वीडियो ने एक बार फिर ग्रामीण भागों की स्कूलों का हाल खोल के रख दिया है. ये भी पढ़े :Video: मध्यप्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात, सिवनी में लोगों के घरों में कमर तक भरा पानी, स्कूलों को दी गई छुट्टी
स्कूल की प्रिंसिपल ने महिला कर्मचारी से दबवाए पैर
Vidisha Viral Video : सोफे पर बैठी थीं प्रिंसिपल मैडम, महिला प्यून दबा रही थी पैर, लटेरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का मामला #Vidisha #ViralVideo #PrincipalMadam @schooledump #School #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VLqz4bos1k
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 16, 2024
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल की प्रिंसिपल का नाम खुशबू मंदोलिया है. प्रिंसिपल साहिबा इस दौरान महिला कर्मचारी से पैर भी दबवा रही है और बातें भी कर रही है. इसका वीडियो सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा की ,' वह पैर नहीं दबवा रही थी, बल्कि बाथरूम में फिसलने की वजह से उनके पैरों में मोच आ गई थी,इसलिए महिला कर्मचारी बाम लगा रही थी.