प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तीन नए लैब्स का जो नोएडा, कोलकाता और मुंबई में बने हैं उनका उद्घाटन किया. इस दौरान सभी राज्य के सीएम भी मौजूद थे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी से बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं. आज जिन Hi-tech स्टेट ऑफ द आर्ट टेस्टिंग फेसिलिटी का लॉन्च हुआ है उससे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और ताकत मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी बात ये भी है कि ये हाईटेक लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित रहने वाली नहीं हैं. यह भविष्य में, Hepatitis B और C, HIV, डेंगू सहित अनेक बीमारियों की टेस्टिंग के लिए भी इन लैब्स में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि देश में जिस तरह सही समय पर सही फैसले लिए गए, आज उसी का परिणाम है कि भारत अन्य देशों के मुकाबले, काफी संभली हुई स्थिति में है. हमारे देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु, बड़े-बड़े देशों के मुकाबले, काफी कम है.
पीएम मोदी ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर हों, कोविड स्पेशल हॉस्पिटल हो, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग से जुड़ा नेटवर्क हो, भारत ने बहुत ही तेज़ गति से अपनी क्षमताओं का विस्तार किया. भारत में 11 हजार से ज्यादा COVID फैसिलिटीज़ हैं, 11 लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं. सिर्फ 6 महीना पहले देश में एक भी PPE किट मैन्यूफैक्चरर नहीं था. लेकिन भारत में आज 1200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरर हर रोज 5 लाख से ज्यादा PPE किट बना रहे हैं. एक समय भारत N-95 मास्क भी बाहर से ही मंगवाता था. लेकिन आज भारत में 3 लाख से ज्यादा N-95 मास्क हर रोज बन रहे हैं.
These labs will not remain restricted to testing of #COVID19 but will be expanded for testing of many other diseases including Hepatitis B & C, HIV, & Dengue in future: PM Modi at launch of 3 new high-throughput labs of ICMR at Noida, Kolkata & Mumbai through video conference pic.twitter.com/muEOcf4m0m
— ANI (@ANI) July 27, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं. आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तो तैयार करना ही है, जो हमारे पास गांव-गांव में सरकारी और प्राइवेट डिस्पेंसरीज़ हैं, क्लीनिक हैं, उनको ज्यादा सक्षम भी बनाना है. ये हमें इसलिए भी करना है ताकि हमारे गांवों में कोरोना से लड़ाई कमजोर न पड़े.
Today, there are more than 11,000 COVID19 facilities & more than 11 lakh isolation beds in the country. We also have nearly 1300 testing labs in the country & more than 5 lakh tests are being conducted daily: PM at launch of high throughput COVID19 testing facilities in 3 cities pic.twitter.com/RPM5Gi0poe
— ANI (@ANI) July 27, 2020
पीएम ने कहा हमें कोरोना से खुद भी बचना है और घर में सभी परिजनों को भी बचाना है. मुझे विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई, हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि, आने वाले समय में बहुत से त्योहार आने वाले हैं. हमारे ये उत्सव, उल्लास का कारण बनें, लोगों में संक्रमण न फैले इसके लिए हमें हर सावधानी रखनी है. हमें ये भी देखते रहना होगा कि उत्सव के इस समय में गरीब परिवारों को परेशानी न हो.