PM Modi Kerala Visit: केरल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, वामपंथी दलों को बनाया निशाना (Watch Video)
PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तमिलनाडु दौरा खत्म कर केरल के पथनमथिट्टा पहुंचे. यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की सरकार भ्रष्ट और नाकाबिल है. इसलिए यहां के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. केरल में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है.

केरल की महिलाएं , युवा और हर वर्ग डर में जी रहा है. यहां चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं. इन सबके बावजूद राज्य सरकार चैन की नींद सो रही है.

ये भी पढें: पीएम मोदी का तमिलनाडु, केरल व तेलंगाना का दौरा आज

वीडियो देखें: 

केरल के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता और शांति को बढ़ावा देती है, लेकिन LDF और UDF राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं. ये दल आस्था को कुचलने का काम कर रहे हैं. जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना है, वे कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते हैं. LDF और UDF यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं, लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं. LDF और UDF राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं. ये दल आस्था को कुचलने का काम कर रहे हैं. LDF की पहचान सोना लूटने से है और UDF की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है.

प्रधानमंत्री ने कहा- इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. केरल के लोग इस बात को समझ चुके हैं कि कांग्रेस और वामपंथी उन्हें लूट रहे हैं. पथनमथिट्टा का माहौल बात रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है. बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. इसलिए केरल के लोग भी अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे हैं.