आम आदमी को झटका! आज से रसोई गैस सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा, कमर्शियल LPG के दाम में 76 रुपये का इजाफा
एलपीजी गैस सिलेंडर (Photo Credits: PTI)

Domestic LPG Cylinder Price Hiked: पेट्रोल और डीजल के आसमान छूती कीमतों के बीच आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. आज (1 जुलाई) से सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये का इजाफा हुआ है. नई कीमतों के लागू होने के बाद 14.2 किलो वजनी घरेलू सिलेंडर की कीमत अब राजधानी दिल्ली में 834.50 रुपये जबकि 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,550 रुपये हो गई है. दाम बढ़ने के बावजूद एलपीजी खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी: तेल कंपनी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने मार्च महीने के आखिरी दिन एलपीजी की दरों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की थी. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम नरम पड़ने के बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया था. इससे पहले पिछले महीने रसोई गैस के दाम में प्रति सिलेंडर 125 रुपये की वृद्धि हुई थी.

इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक बयान के अनुसार अब तक सब्सिडी और बाजार मूल्य वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी. जो कि अप्रैल के पहले 819 रुपये थी. परंपरा के अनुसार कीमत में कटौती की घोषणा उसी दिन होती है, जिस दिन से यह प्रभावी होती है.

भारत काफी हद तक कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है और कीमतें बाजर से जुड़ी हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं. इसके आधार पर तेल कंपनियों ने पिछले कुछ हफ़्तों में डीजल और पेट्रोल के बिक्री मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी की है.