बेंगलुरु, 29 मई: कर्नाटक के यादगीर जिले में रविवार को एक हनुमान मंदिर में दलितों को प्रवेश देने से इनकार करने पर उठे विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने यादगीर जिले के हुनासगी तालुक के अमलिहला और हुविनाहल्ली गांवों में धारा 144 लागू कर दी है, पिछले चार दिनों से स्थिति तनावपूर्ण है. Viral Video: काले जादू के नाम पर महिलाओं पर बरसाए कोड़े, पीड़िता को देख हंसते रहे लोग
पुलिस के मुताबिक, चार दिन पहले गांव अमलिहलाला स्थित हनुमान मंदिर में हुविनाहल्ली गांव के दलितों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. शनिवार को हुए विवाद के बाद स्थिति हाथ से फिसलती नजर आई. दलितों को प्रवेश से वंचित करने की दलित संगठनों ने निंदा की थी और उन्होंने विरोध भी किया था.
#Dalits were allowed temple entry amid heavy police security at #Yadgir district of #Karnataka. They wanted to pray at Anjaneya temple in Amalihall village of Surapur taluk but were opposed by upper caste people. A peace meeting was also held. But, some continued to oppose (1/2) pic.twitter.com/ZkBUj4Xjxc
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) May 29, 2022
यादगीर के पुलिस अधीक्षक सीबी वेधामूर्ति ने दोनों गांवों का दौरा किया है. इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला अधिकारियों ने इस मुद्दे पर एक सफलता हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. दलित समुदाय के आठ लोगों को शनिवार को पुलिस सुरक्षा के साथ मंदिर ले जाया गया.
हालांकि दोनों गांवों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.