Mumbai Ganpati Visarjan Update: गणपति बाप्पा के विसर्जन को लेकर मुंबई प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है. विसर्जन के जुलुस में सभी शामिल हो सके. इसके लिए भी मुंबई पुलिस ने तैयारी की है. मुंबई में 204 आर्टिफिशियल तालाब के साथ ही भक्त BMC द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन कर अपने पास के विसर्जन स्थल की जानकारी भी ले सकते है.
इसके साथ ही BMC ने शहर भर में 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. BMC ने मुंबई में 204 आर्टिफिशियल तालाब और 69 प्राकृतिक जगहों पर विसर्जन की व्यवस्था की है.
मरीन ड्राइव में एनएस रोड के साउथ का ट्रैफिक जरुरत पड़ने पर इस्लाम जिमखाने से मुंबई कोस्टल रोड की तरफ मोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही महापालिका मार्ग पर सीएसएमटी स्टेशन से मेट्रो जंक्शन तक का रोड जरुरत पड़ने पर बंद किया जा सकता है. यहां का ट्रैफिक सीएसएमटी स्टेशन से डीएन रोड पर मोड़ा जा सकता है. ये भी पढ़े :Mumbai: मेल, व्हाट्सऐप पर फेक अरेस्ट नोटिस से सावधान रहे लोग, मुंबई पुलिस आयुक्त Vivek Phalsankar ने की नागरिकों से अपील
जीएसएस रोड पर अल्फ्रेड जंक्शन से लेकर पोर्तुगीज चर्च तक सड़क बंद की जा सकती है. यहां का ट्रैफिक कालबा देवी से डाइवर्ट किया जा सकता है. जुहू तारा रोड पर सांताक्रुज़ पुलिस स्टेशन जंक्शन से लेकर वी होटल तक सड़क बंद रहेगी.गोखले ब्रिज रोड पर भारी वाहनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा. इसके साथ ही मालाड के मार्वे रोड से लेकर मिथ चौक तक सड़क बंद रहेगी.
गणपति विसर्जन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ध्यान दिया है. गणेश उत्सव के दौरान उत्तर मुंबई से दक्षिण मुंबई की दिशा से जानेवाला कोस्टल रोड 18 सितंबर तक शुरू रहेगा. विसर्जन के दौरान ईस्टन फ्रीवे/अटल सेतु, कालबादेवी रोड, महात्मा फुले रोड, कफ परेड और बधवार पार्क में ट्रैफिक समस्या निर्माण होने की संभावना है. इसलिए, एक नियम जारी किया गया है कि नागरिकों को गणपति विसर्जन के दौरान इस एरिया से यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा पूर्वी मार्ग पर साकीनाका, मुलुंड, मानखुर्द और ट्रॉम्बे इलाकों में भी विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ होने की आशंका है. चेंबूर, चूनाभट्टी और एमआईडीसी इलाकों में भारी भीड़ हो सकती है. इसके अलावा वेस्टर्न एरिया के सांताक्रूज़ वकोला ब्रिज, जुहू बीच, डीएन नगर, सहारा, कांदिवली गोरेगांव और बोरीवली इलाकों में विसर्जन के दौरान भारी भीड़ हो सकती है.