नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. आर्मी अस्पताल ने बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और उनके स्थिति और खराब हो गई है. आज दोपहर को अस्पताल ने बुलेटिन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ब्रेन सर्जरी के बाद मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस संक्रमण से भी जूझ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए सोमवार को दी थी.
बता दें कि 84 साल की उम्र में पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन सर्जरी हुई है. ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है. उन्हें सोमवार को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. ब्रेन सर्जरी के बाद प्रणब मुखर्जी की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Pranab Mukherjee on Ventilator: कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, आर्मी अस्पताल में चल रहा इलाज.
सेना के आर एंड आर अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमरजेंसी में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ही सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. उनके बयान के बाद तमाम नेताओं ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा,‘‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.’’