अलर्ट: 31 जनवरी तक पूरा कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड
एटीएम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पिछले काफी समय से बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले बढे हैं. अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूकता सहित कई कदम समय-समय पर उठाती रहती है. जिससे ग्राहकों के साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी न हो सके. इसी के चलते दो साल पूर्व केंद्रीय बैंक आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बैंकों को एटीएम कार्ड में बदलाव करने के लिए कहा था.

आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों ने ग्राहकों के ATM कार्ड बदलने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी. बावजूद इसके कई ग्राहकों ने अपने पास मौजूद कार्ड को नहीं बदलवाया। ऐसे में आने वाले समय में उन ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.बताना चाहते है कि इंडिया पोस्‍ट यानी भारतीय डाक (Post Office Savings Bank) ने अपने ग्राहकों को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार सेविंग्स अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड को बदलने के लिए कहा है. यह भी पढ़े-UPI ATM Transactions Soon: अब ग्राहक एटीएम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बिना निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे

ज्ञात हो कि अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा लें वरना 31 जनवरी के बाद आपके मौजूद ये एटीएम कार्ड बंद हो सकते हैं. वही खबर है कि इसके बाद ग्राहकों को नए एटीएम कार्ड जारी कर किये जाएंगे. साथ ही ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज लिए दिए जाएंगे. सबसे अहम भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना अनिवार्य है.