Bank Holiday: नवंबर महीने में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस महीने देशभर के बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टियां तय की गई हैं. इनमें से 4 छुट्टियां इसी सप्ताह पड़ रही हैं. यानी 3 नवंबर से 9 नवंबर के बीच लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टी कैलेंडर के मुताबिक, इन छुट्टियों में त्योहार, क्षेत्रीय पर्व और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है, कि बैंक की छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होतीं, क्योंकि कई छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर पर लागू होती हैं.
आमतौर पर देश के बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी कार्य करने हैं, जैसे कि नकद निकासी, चेक जमा करना, पासबुक अपडेट कराना या डीमांड ड्राफ्ट बनवाना, तो इन तारीखों से पहले या बाद में अपनी योजना बना लें.
नवंबर में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक
5 नवंबर 2025 (बुधवार)
इस दिन देश के कई प्रमुख शहरों जैसे बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रहास पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा.
6 नवंबर 2025 (गुरुवार)
इस दिन पटना में पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं शिलॉन्ग में पारंपरिक नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल (Nongkrem Dance Festival) के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. यह उत्सव पांच दिन तक चलता है, जिसमें पुरुष और महिलाएं पारंपरिक नृत्य करते हैं.
7 नवंबर 2025 (शुक्रवार)
इस दिन शिलॉन्ग में वांगला उत्सव (Wangala Festival) मनाया जाएगा. इस दिन जनजातीय समुदाय के लोग सलजोंग (Sun God) को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थना करते हैं. इस कारण वहां के बैंक बंद रहेंगे.
8 नवंबर 2025 (शनिवार)
बेंगलुरु में इस दिन कनकदास जयंती (Kanakadas Jayanti) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा यह महीने का दूसरा शनिवार भी है, इसलिए देशभर के बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
9 नवंबर 2025 (रविवार)
रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
त्योहारों और चुनावों के कारण जहां बैंकों की शाखाएं कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी, वहीं ग्राहकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बैंकिंग की सभी ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चलती रहेंगी. ग्राहक अपने वित्तीय कार्यों के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई (UPI) और एटीएम (ATM) सेवाओं का उपयोग करके आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.
ध्यान देने योग्य बातें
अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी कार्य जैसे कैश निकासी, चेक जमा, पासबुक अपडेट या डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना है, तो इन्हें तय छुट्टियों से पहले या बाद में निपटाना बेहतर रहेगा. इससे आपको किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके बैंकिंग कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे.













QuickLY