दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बीते हफ्ते से लगातार जबरदस्त प्रदूषण की मार है. सरकार के सारे इंतजामों के बाद भी एक्यूआई बदतर हो रहा है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

खराब होती एयर क्वालिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज (बुधवार) को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कैबिनेट सचिव को इस मुद्दे पर सभी हितधारकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के बजाय ऑड ईवन जैसे अवैज्ञानिक काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले पर फिर से सुनवाई करेगा तब तक केंद्र और राज्य सरकार इस पर काम करें.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)