हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) के चीफ वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने. उन्हें राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने दोपहर 12:23 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथग्रहण समारोह विजयवाड़ा के आईजीएमसी स्टेडियम में बने भव्य पंडाल में हुआ. हालांकि बीती रात आई आंधी और तेज बारिश ने पंडाल को काफी हद तक तबाह कर दिया था. इसलिए पंडाल को दोबारा बनाया गया.
शपथ ग्रहण समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन भी मौजूद रहे. 46 वर्षीय नेता की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत दर्ज की. साथ ही उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की.
Andhra Pradesh: DMK President MK Stalin and Telangana CM K Chandrasekhar Rao present at the swearing-in ceremony of CM designate YS Jagan Mohan Reddy, in Vijayawada. pic.twitter.com/1UBgWEhX5x
— ANI (@ANI) May 30, 2019
आपको बता दें कि रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें भी आमंत्रित किया था. इसके अलावा रेड्डी ने फोन पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को भी आमंत्रित किया. हालांकि टीडीपी विधायकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रेड्डी से मिला और शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर उन्हें बधाई दिया.
YS Jagan Mohan Reddy sworn-in as the Chief Minister of Andhra Pradesh, in Vijayawada. pic.twitter.com/WeUouHNT8P
— ANI (@ANI) May 30, 2019
पुलिस आयुक्त सी द्वारका तिरुमला राव के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए विजयवाड़ा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. शहर में करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. स्टेडियम में 30,000 लोग के बैठने का इंतजाम किया गया था जबकि शहर में लोगों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)