
Lado Lakshmi Yojana Update: महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है.महायुति सरकार ने महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए योजना लागू की है और हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की है.
साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ योजना के लाभार्थियों को प्रति माह 2100 रुपये मिलेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना को अप्रैल 2025 से लागू करने की तैयारी चल रही है. इस योजना की घोषणा 2024 के विधानसभा चुनावों के चुनावी घोषणापत्र में की गई थी.हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ये भी पढ़े:Haryana Assembly Election 2024: ‘महिलाओं को हर महीने ₹2100 और गरीब परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज’, हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया 20 सूत्रीय ‘संकल्प पत्र’
5 हजार करोड़ रूपए के बजट का आवंटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं. महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह पैसा महिलाओं को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है.
महिला किसानों के लिए भी घोषणा
हरियाणा की सैनी सरकार ने महिला किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. डेयरी फार्म, बाग-बगीचे, पशुपालन, मछली पालन करने वाली महिला किसानों को एक लाख तक का कर्ज ब्याज मुक्त होगा.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में इसकी घोषणा की है. इस साल हरियाणा सरकार ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल के बजट में 13. 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बजट में किसानों और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं.