Jitendra Awhad Apologizing: मनुस्मृति किताब का दहन करते समय विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गलती से फाड़ी बाबासाहेब की फोटो, विरोध के बाद लोगों से मांगी माफ़ी -(Watch Video )
Credit -IANS

Jitendra Awhad Apologizing: कुछ दिन पहले स्कुलों  के पाठ्यक्रमों में मनुस्मृति के श्लोक शामिल करने का निर्णय लिया गया था. जिसके विरोध में कई लोग खड़े हो गए थे. इसी के विरोध को लेकर महाड़ में प्रदर्शन के दौरान शरद पवार की एनसीपी पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने मनुस्मृति का विरोध करते हुए बाबासाहेब आंबेडकर की फ़ोटो लगी हुई, एक तस्वीर फाड़ दी थी. जिसका अब विरोध हो रहा है. इसको लेकर आव्हाड ने माफ़ी मांगी है. जितेंद्र आव्हाड को लेकर अब नेता अमोल मिटकरी समेत कई लोगों ने आव्हाड का विरोध दर्शाया है और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी भी दी है. यह भी पढ़े :Mumbai Traffic Police: फुटपाथ पर बाइक पार्क करना पड़ा महंगा; विदेशी महिला पर्यटक का वीडियो देखकर पुलिस ने की बाइकचालक पर कार्रवाई- ( Watch Video )

देखें वीडियो :

इस दौरान वीडियो जारी करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा की ,' मनुस्मृति का पाठ्यपुस्तकों में समावेश को लेकर बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर हमनें आंदोलन करने का निर्णय लिया था. प्रदर्शन करते हुए मनुस्मृति की किताब फाड़ते हुए गलती से बाबासाहेब की फ़ोटो भी फाड़ते हुए दिखाई दे रही है. यह हमारी गलती है, इसको लेकर पूरे राज्य के लोगों से उन्होंने माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा की मैंने अपनी जिंदगी में कभी माफ़ी नहीं मांगी, लेकिन यह गलती मेरे हृदय को लग गई.