Maharashtra Election Result 2024: महायुति और MVA में कौन-कौन सी पार्टियां हैं शामिल? जानें बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
MVA and MahaYuti (Photo Credits: Facebook)

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 23 नवंबर, शनिवार को जारी कर दिए जाएंगे. परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा महाराष्ट्र में किसकी सरकार बन रही है. हालांकि, अगर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी में से किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता, तो सरकार बनाने की दौड़ में निर्दलीय, बागी और छोटे दलों के विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी. क्योंकि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.

इस बार के चुनाव में महायुति (NDA) और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. इन गठबंधनों में कई प्रमुख पार्टियां शामिल थीं, जिन्होंने अपने-अपने हिस्से की सीटों पर चुनाव लड़ा.

ये भी पढें: Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में CM पद के लिए पहली पसंद कौन? दूसरे नंबर पर हैं उद्धव ठाकरे

महायुति में कौन-कौन सी पार्टियां हैं शामिल

महायुति की बात करें तो इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किया. इसके साथ शिवसेना का शिंदे गुट, राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI), प्रहार जनशक्ति पार्टी और बहुजन विकास अघाड़ी शामिल थे. चुनाव में बीजेपी ने गठबंधन के तहत 149 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीटों और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे थे.

महा विकास अघाड़ी में कौन-कौन सी पार्टियां हैं शामिल

वहीं, महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल थे, जिसमें कांग्रेस ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) ने 95 सीटों पर और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 83 सीटों पर अपने प्रताशी उतारे थे. इसके अलावा, कुछ छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की.

इस बार के चुनाव में जनता ने महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच किसे समर्थन दिया, यह परिणाम आने के बाह ही स्पष्ट हो पाएगा.