![Vinesh Phogat Disqualification: 'आप निराश मत होइए...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर क्या बोले हरियाणा और यूपी के सीएम? Vinesh Phogat Disqualification: 'आप निराश मत होइए...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर क्या बोले हरियाणा और यूपी के सीएम?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/Paris-Olympics-27-380x214.jpg)
Vinesh Phogat's Disqualification: भारतीय पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित किए जाने पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम नायब सैनी ने 'एक्स' पर लिखा कि विनेश आप भारत का गौरव हैं. आप हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आपने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से ओलंपिक में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. आज का फैसला हर भारतीय के लिए बेहद ही दुखद है.
''हरियाणा समेत पूरा भारत आपके साथ खड़ा है.आपने सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है. हमें अपनी बेटी पर पूर्ण विश्वास है कि आप हर बाधाओं को पार कर हमेशा भारत का मान बढ़ाती रहेंगी.''
ये भी पढें: Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की गहरी जांच-पड़ताल हो- अखिलेश यादव
हरियाणा समेत पूरा भारत आपके साथ खड़ा है: सीएम नायब सैनी
विनेश आप भारत का गौरव हैं आप हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं आपने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से ओलंपिक में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
आज का फैसला हर भारतीय के लिए बेहद ही दु:खद है हरियाणा समेत पूरा भारत आपके साथ खड़ा है।आपने सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है।हमें अपनी बेटी…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 7, 2024
विनेश आप निराश मत हो: सीएम योगी
विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
निराश मत होइए...
पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2024
विनेश फोगट के ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- विनेश फोगाट आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं. आप विजेता और चैंपियन हैं. निराश मत होइए. पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.